• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. No change in petrol diesel prices
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 अगस्त 2022 (10:40 IST)

क्रूड ऑइल में उतार-चढ़ाव के बावजूद पेट्रोल डीजल कीमतों में कोई बदलाव नहीं, जानिए ताजा भाव

petrol diesel
नई दिल्‍ली। वैश्विक बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में आ रहे उतार-चढ़ाव के बावजूद सरकारी तेल कंपनियां बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं कर रहीं। हालांकि नोएडा-लखनऊ जैसे शहर में आज शुक्रवार को तेल की कीमतों में नरमी आई है।
 
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी भाव के मुताबिक आज सुबह नोएडा में पेट्रोल 24 पैसे गिरकर 96.76 रुपए प्रति लीटर और डीजल 21 पैसे लुढ़ककर 89.93 रपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। लखनऊ में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज 5 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई है। हालांकि कंपनियों ने दिल्‍ली-मुंबई सहित देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम आज भी स्थिर रखे है।
 
कच्‍चे तेल की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड 3 डॉलर से ज्‍यादा बढ़कर 96.58 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है जबकि डब्‍ल्‍यूटीआई के भाव में भी 3 डॉलर का उछाल आया और यह 90.55 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है।
 
देश के महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27, 
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76, नोएडा में पेट्रोल 96.76 और डीजल 89.93, लखनऊ में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.76, पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.04, पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 और डीजल 79.74 प्रति लीटर के भाव रहे हैं।
 
रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
ये भी पढ़ें
मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की रेड, भाजपा का दावा-जेल जाएंगे (Live Updates)