• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol diesel prices unchanged for 72 days
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 अगस्त 2022 (10:08 IST)

Petrol-Diesel Price: 72 दिनों से पेट्रोल डीजल के दाम अपरिवर्तित, टंकी भरवाने से पहले चेक करें ताजा भाव

Petrol-Diesel Price: 72 दिनों से पेट्रोल डीजल के दाम अपरिवर्तित, टंकी भरवाने से पहले चेक करें ताजा भाव - Petrol diesel prices unchanged for 72 days
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने आज 6 अगस्त को पेट्रोल-डीजल के नए भाव जारी कर दिए हैं। 72 दिनों से ज्यादा समय से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है, जो कि एक बड़ी राहत की बात है। आखिरी बार केंद्र की मोदी सरकार ने 21 मई को पेट्रोल-डीजल के पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी। इसके बाद देशभर में में पेट्रोल 9.50 रुपए और डीजल 7 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया। केंद्र सरकार के फैसले के बाद कई राज्यों ने भी वैट कम करके लोगों को राहत दी।
 
देश के प्रमुख महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपए और डीजल 97.28 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा है।
 
यहां है सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल : देशभर में एक ओर जहां महंगाई आसमान छू रही है, वहीं पोर्टब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल बिक रहा है। पोर्टब्लेयर में में पेट्रोल 84.10 रुपए और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने में पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 3 रुपए प्रति लीटर की राहत दी थी।
 
रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
ये भी पढ़ें
उपराष्‍ट्रपति चुनाव : व्हीलचेयर पर संसद पहुंचे पूर्व पीेएम मनमोहनसिंह, किया मतदान (Live Updates)