बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol and diesel prices unchanged
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 अगस्त 2022 (09:26 IST)

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के भाव अपरिवर्तित, जानिए देश के महानगरों में क्या हैं दाम?

Petrol diesel
नई दिल्ली। लगातार 17वें दिन भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) की कीमतों में आम जनता को राहत है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। 18 जुलाई के बाद से लगातार पेट्रोल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।
 
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 101.84 रुपए प्रति लीटर है, वहीं डीजल के लिए आपको 89.87 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से खर्च करना होगा। अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों की बात करें यहां लगातार कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।
 
मई के बाद से लगातार तेल की कीमतों में बढ़त देखने को मिल रही है। 42 दिनों में ही पेट्रोल 11.52 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। इसके अलावा डीजल की कीमतों में सोमवार, 12 जुलाई को हल्की नरमी देखने को मिली थी, वहीं 15 जुलाई को डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला था।
 
देश के महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 101.84 व डीजल 89.87, मुंबई में पेट्रोल 107.83 व डीजल 97.45, चेन्नई में पेट्रोल 101.49 व डीजल 94.39, कोलकाता में पेट्रोल 102.08 व डीजल 93.02, भोपाल में पेट्रोल 110.20 व डीजल 98.67, रांची में पेट्रोल 96.68 व डीजल 94.84, बेंगलुरु में पेट्रोल 105.25 व डीजल 95.26, पटना में पेट्रोल 104.25 में डीजल 95.57, चंडीगढ़ में पेट्रोल 97.93 व डीजल 89.50, लखनऊ में पेट्रोल 98.92 व डीजल 90.26 प्रति लीटर के भाव रहा है।
 
इन 19 राज्यों में 100 के पार है पेट्रोल : देशभर के करीब 19 राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार पहुंच गई है। इस लिस्ट में मध्यप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं। इसके अलावा महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपए प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है।