गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Crude oil nears $105
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 जुलाई 2022 (08:59 IST)

Petrol Diesel Prices : क्रूड ऑइल 105 डॉलर के करीब पहुंचा, पेट्रोल डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं

Petrol Diesel Prices : क्रूड ऑइल 105 डॉलर के करीब पहुंचा, पेट्रोल डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं - Crude oil nears $105
नई दिल्‍ली। वैश्विक बाजार में क्रूड ऑइल के दामों में उतार-चढ़ाव जारी है और ये आज भी लगातार 100 डॉलर के ऊपर बने हुए हैं। ब्रेंट क्रूड का भाव बुधवार सुबह बढ़कर 105 डॉलर के करीब पहुंच गया। इसी कारण से सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में कटौती नहीं कर पा रही हैं।
 
सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार सुबह जारी में पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में एक बार फिर कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्‍ली में पेट्रोल अब भी 96.72 रुपए लीटर मिल रहा है। अगर क्रूड की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में इस में मामूली तेजी आई है, लेकिन कीमतें बढ़कर 105 डॉलर के करीब पहुंच गईं। आज बुधवार सुबह ब्रेंट क्रूड का भाव 104.7 डॉलर प्रति बैरल रहा जबकि डब्‍ल्‍यूटीआई 95.52 डॉलर प्रति बैरल बिक रहा है।
 
देश के 4 महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा है। इसी प्रकार नोएडा में पेट्रोल 96.79 और डीजल 89.96, लखनऊ में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.76, पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.04 और पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 और डीजल 79.74 प्रति लीटर के भाव रहा है।
 
रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
ये भी पढ़ें
यूपी-बिहार में आसमान से बरसी आफत, बिजली गिरने से 34 लोगों की मौत