मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. lightening kills 34 in UP and Bihar
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 जुलाई 2022 (09:00 IST)

यूपी-बिहार में आसमान से बरसी आफत, बिजली गिरने से 34 लोगों की मौत

यूपी-बिहार में आसमान से बरसी आफत, बिजली गिरने से 34 लोगों की मौत - lightening kills 34 in UP and Bihar
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश और बिहार में भारी बारिश और आसमानी बिजली से 34 लोगों की मौत हो गई। बिहार में बिजली गिरने की वजह से 20 लोगों की मौत हो गई वहीं उत्तर प्रदेश में आसमान से बरसी आफत ने 14 लोगों की जान ले ली।  
 
बिहार में बिजली गिरने की घटनाओं में 8 जिलों में 20 लोगों की मौत हो गई। बिजली गिरने से कैमूर में सात, भोजपुर और पटना में 4-4, जहानाबाद, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल और सिवान में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में बिजली गिरने से हुई 20 लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार के सदस्यों के लिए चार-चार लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें और खराब मौसम में घरों के भीतर रहें।
 
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी, प्रयागराज और भदौही जिले में मंगलवार को बिजली की चपेट में आने से 14 लोगों की मौत हो गई। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली गिरने से हुई मौतों पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें
UP: BJP का मिशन 2024 लोकसभा चुनाव, तैयार करेगी रणनीति, होगा 3 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित