गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Heavy rain likely in MP, Rajasthan and Bengal
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 जुलाई 2022 (16:56 IST)

Weather Alert: एमपी, राजस्थान और बंगाल में भारी बारिश की संभावना, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

Weather Alert: एमपी, राजस्थान और बंगाल में भारी बारिश की संभावना, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम - Heavy rain likely in MP, Rajasthan and Bengal
नई दिल्ली। दक्षिण पाकिस्तान और उससे सटे क्षेत्र पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून की ट्रफ रेखा कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र जैसलमेर, अजमेर, ग्वालियर, सतना, अंबिकापुर, बालासोर से होते हुए दक्षिण पूर्व की ओर से बंगाल की उत्तर-पूर्वी खाड़ी की ओर जा रही है। मध्यप्रदेश के मध्य भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
 
स्काईमेटवेदरडॉटकॉम के अनुसार एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ रेखा मध्य मध्यप्रदेश पर बने चक्रवाती परिसंचरण से विदर्भ और तेलंगाना होते हुए रायलसीमा तक फैली हुई है। दक्षिण अंडमान सागर और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण और दक्षिण-पूर्व राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, मध्यप्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, असम और दक्षिण-पूर्व उत्तरप्रदेश और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।

 
राजस्थान में मंगलवार को हुई भारी बारिश: राजस्थान से चौंका देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। बरसात के मौसम में राजस्थान के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं। अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, कोटा, जोधपुर आदि बड़े शहरों में बीती रात भारी बारिश हुई।
 
राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, कोटा, जोधपुर आदि बड़े शहरों में बीती रात भारी बारिश हुई। इनमें सबसे ज्यादा बारिश भीलवाड़ा और उसके बाद जोधपुर में दर्ज की गई। भीलवाड़ा में पिछले 24 घंटों 205 मिलीमीटर एवं जोधपुर तहसील में 175 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
 
जोधपुर में तो रातोरात जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। जोधपुर में भारी बारिश के कारण कलेक्टर ने स्कूली बच्चों के लिए एक दिन के अवकाश की घोषणा भी की है। शहर की सडकों पर पानी भरने की वजह से कई गाड़ियां सड़क के बीचोबीच ही फंस गई हैं।
 
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, शेष पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, झारखंड, तटीय आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, रायलसीमा, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, बिहार, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, मराठवाड़ा, विदर्भ, आंतरिक कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
 
अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, गुजरात क्षेत्र, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और सिक्किम, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, शेष पूर्वोत्तर भारत, झारखंड के कुछ हिस्सों, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, तटीय क्षेत्रों, कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।