गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nita Ambani shares her vision for Indias most modern Cultural Centre in Mumbai
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022 (22:44 IST)

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ की वेबसाइट लॉन्च, ईशा अंबानी ने आर्ट के लिए मां के समर्पण को किया सलाम

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ की वेबसाइट लॉन्च, ईशा अंबानी ने आर्ट के लिए मां के समर्पण को किया सलाम - Nita Ambani shares her vision for Indias most modern Cultural Centre in Mumbai
मुंबई: सपनों के शहर मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ (एनएमएसीसी)  बनाया जा रहा है। आज सेंटर की वेबसाइट का ऑफिशियल लॉन्च किया गया। 31 मार्च 2023 तक यह सेंटर आकार ले लेगा और इसे दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा।
दर्शकों के लिए 31 मार्च को खुलेंगे सेंटर के दरवाजे
वेबसाइट लॉन्च के मौके पर जारी एक वीडियो में ईशा अंबानी ने आर्ट के लिए अपनी मां, नीता अंबानी के समर्पण को सलाम किया। उन्होंने बताया कि पिछले 50 वर्षों से नीता अंबानी रोज नृत्य की साधना कर रही हैं। एक बिजनेस वूमेन, स्पोर्टस लवर, लीडर और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन से पहले मम्मी एक भरतनाट्यम डांसर हैं।
ईशा अंबानी ने हिंदी में किया संबोधित किया
दिलचस्प बात यह है कि ईशा अंबानी ने हिंदी में संबोधित करके यह बताया कि देश की अग्रणी उद्योगपति घराने से होने के बावजूद भी वह अपनी संस्कृति से जुड़ी हुई हैं। यह युवा उद्योगपतियों की आम जनता में बन चुकी छवि से बिल्कुल विपरीत था।

नीता अंबानी ने वीडियो में कहा कि ‘आज मैं जो कुछ हूं नृत्य की वजह से ही हूं। भारत में मूर्तिकला, नृत्य, संगीत, नाटक, चित्रकारी आदि की एक परम्परा रही है। मेरा सपना है कि भारत की कला की यह खुशबू दुनिया तक पहुंचे। मेरे बचपन के सपने को  नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर ने पूरा किया है। मुझे उम्मीद है कि यहाँ आकर कलाकार अपनी कल्पना की उड़ान भर पाएंगे।“  
  • ‘द ग्रैंड थिएटर’ में 2 हजार दर्शक बैठ सकेंगे
  • 16 हजार वर्गफुट का होगा आर्ट हाउस

‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ (एनएमएसीसी) में एक तीन मंजिला इमारत में परफॉर्मिंग और विजुएल आर्टस का प्रदर्शन होगा। परफॉर्मिंग आर्ट के लिए ‘द ग्रैंड थिएटर, द स्टूडियो थिएटर और द क्यूब जैसे  शानदार थिएटर बनाए जाएंगे। इन सभी में एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। ‘द ग्रैंड थिएटर’ में 2 हजार दर्शक एक साथ कार्यक्रमों का मजा उठा सकेंगे। भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की प्रदर्शनी के लिए 16 हजार वर्गफुट में फैला एक चार मंजिला आर्ट हाउस भी लॉन्च होगा।