गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Cyclone Mandous updates : IMD issues red alert in three states, wind speed to cross
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022 (22:01 IST)

CycloneMandous updates : IMD ने 3 राज्यों के लिए जारी किया red alert, स्टैंडबाय मोड पर NDRF

CycloneMandous updates : IMD ने 3 राज्यों के लिए जारी किया red alert, स्टैंडबाय मोड पर NDRF - Cyclone Mandous updates : IMD issues red alert in three states, wind speed to cross
चेन्‍नई। Cyclone Mandous updates : दक्षिण भारत के तमिलनाडु (Tamil Nadu) में आज रात को चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस‘ (Mandous Cyclone) के चेन्नई तट से गुजरने के आसार जताया गया है। IMD ने 3 राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है। चक्रवाती तूफान को देखते हुए स्‍टैंडबाय मोड पर रखा गया है।  
 
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को 'मैंडूस साइक्लोन' को देखते हुए अधिकतम हवा की गति 85 किमी प्रति घंटे तक पार करने की भविष्यवाणी की और रेड अलर्ट जारी किया है।
तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश तीन राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। डॉपलर वेदर राडार कराईकल और चेन्नई चक्रवात पर नजर रख रहे हैं। एनडीआरएफ की टीम चेन्‍नई में मैंडूस चक्रवात की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
 
अधिकारियों के अनुसार चेन्‍नई अडयार इंद्रा नगर में एनडीआरएफ की टीम को पूरी तरह से तैयार रखा गया है, जहां पर बचाव सामग्री को पैक रखा गया है। राज्‍य सरकार की ओर से एक बार अलर्ट मिलने के बाद एनडीआरएफ टीम तुरंत जरूरी स्‍पॉट पर पहुंच सकेगी।
 
10 टीमें तैनात : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा आंध्रप्रदेश के दक्षिणी तटीय जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की कुल 10 टीमें तैनात की गई हैं।  
 
आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में उठे ‘मैंडूस’ तूफान की वजह से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। इस तूफान के आज रात केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के बीच से गुजरने की संभावना है।
 
राज्य आपदा प्रबंधन के निदेशक बीआर आंबेडकर ने बताया कि अबतक भारी बारिश की सूचना नहीं है। जिन छह जिलों में तूफान की वजह से भारी बारिश की संभावना है, उनके जिलाधिकारियों को सतर्क किया गया है और नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। 
 
उन्होंने बताया, ‘‘एनडीआरएफ की पांच और एसडीआरएफ की भी इतनी ही टीमों को तैयार रखा गया है। हम पहले ही आपात स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए तैयार हैं।’’
 
आधिकारिक सूचना के मुताबिक, तूफान की सूचना सामान्य चेतावनी प्रोटोकॉल (सीएपी) के तहत उन छह जिलों के 89 लाख लोगों को भेजी गई है, जहां पर 8 से 10 दिसंबर के बीच भारी बारिश की संभावना है। मुख्यमंत्री वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को ‘मैंडूस’ तूफान के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
एजेंसियां