सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Government entrusted the responsibility of security of Jio World Center to CISF
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 मार्च 2022 (00:44 IST)

सरकार ने CISF को सौंपी Jio World Center की सुरक्षा की जिम्मेदारी

सरकार ने CISF को सौंपी Jio World Center की सुरक्षा की जिम्मेदारी - Government entrusted the responsibility of security of Jio World Center to CISF
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) द्वारा विकसित व्यापारिक एवं मनोरंजन केंद्र जियो वर्ल्ड सेंटर (Jio World Center) की सुरक्षा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 200 से अधिक सशस्त्र जवानों को सौंपी है।

यह केंद्र फीफा फुटबॉल मैदान से लगभग 12 गुना बड़ा और न्यूयॉर्क में एम्पायर स्टेट बिल्डिंग के आकार का 10.3 गुना है। इसे महाराष्ट्र की राजधानी में टोनी बांद्रा कुंद्रा कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में 18.5 एकड़ में बनाया गया है।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल की सुरक्षा के तहत लाया जाने वाला यह तीसरा आरआईएल प्रतिष्ठान है। इससे पहले नवी मुंबई में ‘द रिलायंस आईटी पार्क’ और गुजरात के जामनगर में ‘रिलायंस रिफाइनरी’ की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ को सौंपी गई है।

सूत्रों ने बताया कि लगभग 230 सीआईएसएफ कर्मियों को सेंटर में तैनात किया जाएगा और वे उसे आतंकवाद निरोधी सुरक्षा देंगे। सीआईएसएफ महीने के अंत तक कार्यभार संभाल लेगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
चीन में विमान हादसा : DGCA ने भारतीय विमान कंपनियों के बोइंग-737 बेड़े को निगरानी पर रखा