शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nawab Malik released certificates of Samir Wankhede
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 नवंबर 2021 (12:20 IST)

नवाब मलिक का एक और खुलासा, जारी किए समीर वानखेड़े के सर्टिफिकेट

नवाब मलिक का एक और खुलासा, जारी किए समीर वानखेड़े के सर्टिफिकेट - Nawab Malik released certificates of Samir Wankhede
मुंबई। मुंबई में क्रूज ड्रग्स पार्टी को लेकर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने NCB के झोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने समीर वानखेड़े का धर्म बताने के लिए स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट जारी कर दिया।
 
मलिक ने सर्टिफिकेट को जारी कर वानखेड़े पर मुस्लिम होने का आरोप लगाया। मलिक ने 2 सर्टिफिकेट को पेश किए हैं, जो सेंट जोसेफ हाई स्कूल और सेंट पॉल हाई स्कूल के स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट हैं। यह दोनों सर्टिफिकेट समीर वानखेडे के हैं, जिनमें उनका पूरा नाम समीर दाऊद वानखेडे़ लिखा गया है।
 
नवाब मलिक ने एक ट्वीट में दावा किया कि सच का आइना जमाने को दिखाते जाएंगे झूठ की सारी दीवारों को गिराते जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही नवाब मलिक समीर वानखेड़े पर लगातार हमले कर रहे हैं। समीर वानखेड़े पर उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी की लोकतांत्रिक देशों को चेतावनी, गलत हाथों में ना जाए क्रिप्टो करेंसी