सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. navneet rana creates ruckus in police station at amravati of maharashtra over love jihad issue
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 सितम्बर 2022 (18:47 IST)

नवनीत राणा का थाने में हंगामा, लव जिहाद मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों के सामने दिखाया रौद्र रूप

Navneet Rana
अमरावती। सुर्खियों रहने वाली निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने थाने में हंगामा किया। खबरों के मुताबिक अमरावती सांसद एक कथित लव जिहाद के मामले को लेकर राजापेठ पुलिस स्टेशन पहुंची थीं। राणा ने मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों से खूब बहस की। 
 
राणा ने पुलिस पर कॉल रिकॉर्ड करने का आरोप भी लगाया। राणा ने आरोप लगाया कि पुलिस उनका कॉल रिकॉर्ड कर रही है, वहीं लव जिहाद के मामले उन्होंने पुलिस से कहा कि जब तक पीड़ित लड़की की बरामदगी नहीं हो जाती वे पीछे नहीं हटेंगी। 
 
मामले पर राणा ने मीडिया को बताया कि बीती रात 19 साल की हिन्दू युवती लापता हुई, वह लव जिहाद का शिकार हुई है। मामले में पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया है लेकिन लड़की के बारे में अभी तक कोई जानकारी हासिल नहीं मिल सकी है। भाजपा नेताओं का कहना है कि अमरावती लव जिहाद का गढ़ है।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में सिकुड़ी पीले सोने की खेती, किसान नेताओं का घटिया बीज की बिक्री का आरोप