रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rana couple recited Hanuman Chalisa outside Kolhe's residence
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 जुलाई 2022 (15:50 IST)

Maharashtra : राणा दंपति ने किया कोल्हे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ

Maharashtra : राणा दंपति ने किया कोल्हे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ - Rana couple recited Hanuman Chalisa outside Kolhe's residence
नागपुर (महाराष्ट्र)। लोकसभा की निर्दलीय सदस्य नवनीत राणा और उनके पति एवं विधायक रवि राणा ने उमेश कोल्हे के अमरावती स्थित आवास के सामने शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया। भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर पोस्ट डालने को लेकर कोल्हे की 21 जून को हत्या कर दी गई थी।
 
अमरावती से सांसद नवनीत ने कहा कि कोल्हे के हत्यारों को सार्वजनिक रूप से फांसी दे दी जानी चाहिए ताकि देश में ऐसा अपराध दोहराने का कोई व्यक्ति दुस्साहस नहीं करे। उन्होंने यहां से करीब 155 किमी दूर संवाददाताओं से वार्ता में यह बात कही।
 
कोल्हे (54) पर 21 जून की रात 3 लोगों के एक समूह ने चाकू से कथित तौर पर हमला किया था। उनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक दवा दुकानदार (केमिस्ट) कोल्हे ने शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी। उल्लेखनीय है कि शर्मा ने मई में एक टीवी परिचर्चा में पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादास्पद टिप्पणी की थी। मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) कर रहा है। मुंबई की एक विशेष अदालत ने 7 जुलाई को मामले के 7 आरोपियों को 15 जुलाई तक के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
छात्र को स्कूल में बंद कर घर चले गए टीचर, हेड मास्टर निलंबित