Amravati Murder Case : कोर्ट ने आरोपियों को NIA की हिरासत में भेजा, एजेंसी का दावा- सभी आतंकवादी गतिविधियों में हैं शामिल
मुंबई। एक विशेष अदालत ने नुपुर शर्मा का समर्थन करने वाले अमरावती के एक केमिस्ट की हत्या के मामले में गिरफ्तार 7 लोगों को 15 जुलाई तक राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की हिरासत में भेज दिया।
इससे पहले सभी आरोपी पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती शहर से मुंबई लाए गए थे। अमरावती में दवा की दुकान चलाने वाले उमेश कोल्हे की 21 जून की रात घर लौटते समय हत्या कर दी गई।
शुरुआत में मामले की जांच करने वाली पुलिस ने दावा किया कि कुछ व्हाट्सऐप ग्रुप्स में पैगंबर मोहम्मद के बारे में भाजपा की निलंबित नेता नुपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणी का समर्थन करने वाले पोस्ट साझा करने के लिए कोल्हे की हत्या कर दी गई।
अब मामले की जांच एनआईए ने संभाल ली है। एजेंसी ने आरोपियों को यहां एनआईए मामलों के विशेष न्यायाधीश एके लाहोटी के समक्ष पेश किया और उनकी 15 दिन की हिरासत का अनुरोध किया। एनआईए ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सबूत हैं कि वे आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे। हालांकि अदालत ने दलीलें सुनने के बाद आरोपियों को 8 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया।