मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Naval Staff to Commission Dornier Aircraft Squadron INAS 313 at Chennai
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 जुलाई 2019 (21:10 IST)

भारतीय नौसेना को मजबूती देगी यह नई एयर स्क्वाड्रन, 22 जुलाई को मिलेगा कमीशन

भारतीय नौसेना को मजबूती देगी यह नई एयर स्क्वाड्रन, 22 जुलाई को मिलेगा कमीशन - Naval Staff to Commission Dornier Aircraft Squadron INAS 313 at Chennai
भारतीय नौसेना 22 जुलाई को चेन्नई में 5वें डोर्नियर एयरक्राफ्ट स्क्वाड्रन, भारतीय नौसेना एयर स्क्वाड्रन (INAS) 313 को कमीशन देने के लिए तैयार है।
 
नए एयर स्क्वाड्रन को एडमिरल करमबीर सिंह पीवीएसएम, एवीएसएम, नौसेना स्टाफ एनवेल एयर एनक्लेव, मीनांबक्कम में एडीसी चीफ द्वारा कमीशन दिया जाना है।
स्क्वाड्रन चेन्नई हवाई अड्डे से स्वदेश निर्मित एचएएल निर्मित समुद्री निगरानी संस्करण मल्टी-रोल डोर्नियर 228 शॉर्ट रेंज मैरीटाइम टोही विमान का संचालन करेगा
डोर्नियर विमान को अत्याधुनिक सेंसर और उपकरणों से सुसज्जित किया गया है जिसमें उन्नत निगरानी रडार, इलेक्ट्रॉनिक सेंसर और नेटवर्किंग विशेषताएं शामिल हैं, जो भारतीय नौसेना के समुद्री डोमेन जागरूकता को बढ़ाएंगे और खोज और बचाव कार्यों के लिए एक बल गुणक होगा।
पूर्वी नौसेना कमान के तहत एयर स्क्वाड्रन का गठन भारत के पूर्वी सागर में निरंतर निगरानी और सुरक्षित समुद्री हितों को बनाए रखने में भारतीय नौसेना के प्रयासों को और मजबूत करेगा।
ये भी पढ़ें
अभिनेता एजाज खान की मुश्किलें बढ़ीं, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में