शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian army will increase strength
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 जुलाई 2019 (10:44 IST)

भारतीय सेना की बढ़ेगी ताकत, इसराइल से खरीदेंगे एंटी-टैंक स्पाईक मिसाइलें

भारतीय सेना की बढ़ेगी ताकत, इसराइल से खरीदेंगे एंटी-टैंक स्पाईक मिसाइलें - Indian army will increase strength
नई दिल्ली। भारतीय सेना ऑपरेशनल तैयारियों के लिए आपात स्थिति में इज़राइली एंटी-टैंक स्पाईक मिसाइलें खरीद रही है। यह मिसाइलें सटीक निशाना लगाने और बंकरों तक को भेदने की क्षमता रखती हैं। सूत्रों ने इस खरीदी की जानकारी दी
 
सूत्रों ने बताया कि ये मिसाइलें 4 किलोमीटर दूरी तक निशाना साध सकती हैं। इन्हें पहाड़ों और मैदान दोनों में तैनात किया जा सकता है। इन्हें वाहनों, हेलीकॉप्टर, जहाज और जमीनी लांचर से भी दागा जा सकता है। इन्हें नियंत्रण रेखा पर भी तैनात किया जा सकता है।
 
उन्होंने बताया कि बालाकोट हवाई हमले के बाद सेना ने अप्रैल में खरीदी को मंजूरी दी थी और इस महीने इसके लिए ऑर्डर भी दे दिया है। इन मिसाइलों की खरीद पर अप्रैल में हुई सेना के कमांडरों की बैठक में भी चर्चा हुई थी। 
सांकेतिक फोटो
ये भी पढ़ें
अयोध्या विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- मध्यस्थता नहीं तो 25 जुलाई से होगी सुनवाई