शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi will release the 19th installment of PM Kisan on Monday
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025 (16:36 IST)

मोदी सोमवार को पीएम किसान की 19वीं किस्त करेंगे जारी, किसानों को मिलेंगे 22000 करोड़ रुपए

सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को हर 4 महीने में 2,000 रुपए देती है। इस तरह 3 बराबर किस्तों में कुल 6,000 रुपए का वार्षिक लाभ मिलता है।

मोदी सोमवार को पीएम किसान की 19वीं किस्त करेंगे जारी, किसानों को मिलेंगे 22000 करोड़ रुपए - Narendra Modi will release the 19th installment of PM Kisan on Monday
PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) सोमवार को पीएम-किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इसमें 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में लगभग 22,000 करोड़ रुपए सीधे स्थानांतरित किए जाएंगे। सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को हर 4 महीने में 2,000 रुपए देती है। इस तरह 3 बराबर किस्तों में कुल 6,000 रुपए का वार्षिक लाभ मिलता है।
 
भागलपुर में एक समारोह में पीएम-किसान की 19वीं किस्त जारी करेंगे : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में एक समारोह में पीएम-किसान की 19वीं किस्त जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि 9.8 करोड़ किसानों को कुल 22,000 करोड़ रुपए जारी किए जाएंगे।ALSO READ: सौहार्दपूर्ण रही प्रदर्शनकारी किसानों और केंद्रीय टीम के बीच हुई बैठक, 22 फरवरी को होगी अगली वार्ता
 
अब तक कुल 3.46 लाख करोड़ रुपए दिए : चौहान ने कहा कि 18वीं किस्त में लाभार्थियों की संख्या 9.6 करोड़ थी, जो अब बढ़ गई है। मंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत अब तक कुल 3.46 लाख करोड़ रुपए दिए हैं और अगले सप्ताह 19वीं किस्त जारी होने के बाद यह राशि बढ़कर 3.68 लाख करोड़ रुपए हो जाएगी।ALSO READ: किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ी, जानिए बजट में किसानों के लिए क्या है खास?
 
फरवरी 2019 में शुरू की गई पीएम-किसान दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना है और इसने किसानों को बीज और उर्वरकों की खरीद के लिए अपने खर्चों को पूरा करने में मदद की है। पंजाब में प्रदर्शनकारी किसानों के साथ बातचीत के बारे में पूछने पर चौहान ने कहा कि सरकार कृषक समुदाय के साथ बातचीत कर रही है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार उत्पादन बढ़ाने, खेती की लागत कम करने, किसानों की आय बढ़ाने और प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Allahabadia Controversy: राखी सावंत की बढ़ीं मुश्किलें, महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने भेजा समन