रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi meets adwani, He can take oath as PM on 30th mai
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 मई 2019 (11:43 IST)

नरेन्द्र मोदी ने आडवाणी से की मुलाकात, 30 मई को ले सकते हैं शपथ

नरेन्द्र मोदी ने आडवाणी से की मुलाकात, 30 मई को ले सकते हैं शपथ - Narendra Modi meets adwani, He can take oath as PM on 30th mai
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
 
मोदी आज सुबह आडवाणी के घर पहुंचे और जीत के बाद उनसे आशीर्वाद लिया। आडवाणी से मुलाकात के बाद मोदी पूर्व भाजपा अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी के घर पहुंचे और उनसे आशीर्वाद लिया।

मोदी ने ट्वीट किया, 'आडवाणी जी से मुलाकात की। भाजपा की सफलता आज इसलिए संभव हो पाई क्योंकि उनके जैसे महान नेताओं ने पार्टी निर्माण में दशकों बिताए और लोगों को नई विचारधारा दी।'
 
शपथ ग्रहण समारोह 30 मई को शाम में 4 से 5 बजे के बीच हो सकता है। कहा जा रहा है कि शपथ से पहले पीएम मोदी गुजरात का दौरा करेंगे। इस दौरान वह अपनी मां हीरा बेन से आशीर्वाद लेने गांधीनगर भी जा सकते हैं।