मोदी व उनके मंत्रियों ने ट्विटर पर अपने नाम से 'चौकीदार' हटाया
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर नाम से पहले 'चौकीदार' हटा लिया है, लेकिन कहा है कि यह शब्द उनका अभिन्न हिस्सा बना रहेगा। उनकी अपील के बाद अन्य मंत्रियों ने भी अपने-अपने नाम के आगे से यह शब्द हटा लिया है।
मोदी ने ट्वीट कर कहा कि देश के लोगों ने 'चौकीदार' बनकर राष्ट्र की बड़ी सेवा की। जातिवाद, संप्रदायवाद और भ्रष्टाचार से देश की रक्षा के लिए 'चौकीदार' एक सशक्त प्रतीक बन गया है। इस भावना को हमेशा बनाए रखिए और देश की प्रगति के लिए काम करते रहिए।
उन्होंने आगे लिखा कि 'चौकीदार' शब्द मेरे ट्विटर नाम से हट रहा है, लेकिन यह मेरा अभिन्न हिस्सा बना रहेगा। मैं आप सबसे ऐसा ही करने की अपील करता हूं। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह तथा केंद्रीय मंत्रियों अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, सुरेश प्रभु, डॉ. हर्षवर्द्धन और जयंत सिन्हा ने भी अपने-अपने नाम के आगे से 'चौकीदार' हटा लिया।
उल्लेखनीय है कि मोदी ने कुछ समय पहले स्वयं को 'चौकीदार' कहना शुरू किया था। जब विपक्षी कांग्रेस के नेताओं ने इस शब्द को अपने राजनीतिक अभियान में इस्तेमाल करने के लिए 'चौकीदार चोर है' का नारा लगाना शुरू कर दिया तो मोदी ने अपने ट्विटर नाम के आगे 'चौकीदार' जोड़ते हुए कहा कि देश का हर ईमानदार नागरिक 'चौकीदार' है। इसके बाद करोड़ों की संख्या में भाजपा समर्थकों ने अपने-अपने नाम के आगे ट्विटर पर 'चौकीदार' शब्द जोड़ लिया था। गुरुवार को चुनाव परिणाम आने के साथ ही मोदी ने यह शब्द हटाने की घोषणा की। (वार्ता)