बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israel Prime Minister congratulation to pm modi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 मई 2019 (14:21 IST)

इसराइली प्रधानमंत्री ने कहा- मोदी मेरे दोस्त, प्रभावी जीत के लिए बधाई

इसराइली प्रधानमंत्री ने कहा- मोदी मेरे दोस्त, प्रभावी जीत के लिए बधाई - Israel Prime Minister congratulation to pm modi
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए की जीत पर इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है।
 
 
नेतन्याहू ने ट्‍वीट कर कहा कि मेरे दोस्त नरेन्द्र मोदी, आपकी प्रभावशाली चुनावी जीत के लिए हार्दिक बधाई। ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व को साबित करते हैं। 

 
उन्होंने आगे लिखा कि हम साथ मिलकर भारत और इसराइल के बीच घनिष्ठ मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे। बहुत बढ़िया मेरे दोस्त। इस ट्‍वीट की सबसे खास बात यह रही कि नेतन्याहू ने यह ट्‍वीट हिन्दी (देवनागरी) में किया है साथ ही ट्‍वीट के साथ इसराइल और भारत का झंडा लगाया है। 
ये भी पढ़ें
बेगूसराय में गिरिराज सिंह ने कन्हैया कुमार को 4 लाख से ज्यादा वोटों से हराया