• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Smriti Irani says thanks to Amethi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 मई 2019 (16:50 IST)

जीत के बाद ट्विटर पर दिखा स्मृति ईरानी का अनूठा अंदाज, इस तरह दिया अमेठी को धन्यवाद

जीत के बाद ट्विटर पर दिखा स्मृति ईरानी का अनूठा अंदाज, इस तरह दिया अमेठी को धन्यवाद - Smriti Irani says thanks to Amethi
वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 55 हजार वोटों हराकर खासी उत्साहित नजर आ रही है। उन्होंने शुक्रवार सुबह बेहद खास अंदाज में अमेठी के लोगों को धन्यवाद दिया। 
 
स्म‍ृति ईरानी का ट्वीट, 'एक नई सुबह अमेठी के लिए, एक नया संकल्प। धन्यवाद अमेठी शत शत नमन। आपने विकास पर विश्वास जताया, कमल का फूल खिलाया। अमेठी का आभार।'
 
इससे पहले गुरुवार को भी स्मृति ने कांग्रेस अध्यक्ष को हराने के बाद ट्वीट किया था, ‘कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता...’।
 
 
उल्लेखनीय है कि 2014 में स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव लड़ी थीं, लेकिन उन्हें राहुल गांधी के सामने हार का सामना करना पड़ा था। उसके बावजूद स्मृति ने अमेठी का पीछा नहीं छोड़ा और लगातार वहां का दौरा करती रहीं।