• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Jammu Kashmir visit, separatist leader
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 मई 2018 (14:31 IST)

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के मद्देनजर अलगाववादी नेता नजरबंद

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के मद्देनजर अलगाववादी नेता नजरबंद - Narendra Modi, Jammu Kashmir visit, separatist leader
श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के मद्देनजर अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक और सैयद अली शाह गिलानी को शनिवार को नजरबंद कर दिया गया। इन अलगाववादी नेताओं ने लोगों से लाल चौक की तरफ जुलूस निकालने का आह्वान किया था, जिसके बाद शहर के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध लगा दिए गए हैं।


अधिकारियों ने बताया कि पुलिस गिलानी के हैदरपुरा स्थित आवास और फारूक के नसीम बाग इलाके में स्थित घर पर पहुंची और एहतियात के तौर पर उन्हें नजरबंद करने के जम्मू-कश्मीर प्रशासन के फैसले से उन्हें अवगत कराया। घाटी में सुरक्षाबलों की कथित हिंसा के खिलाफ अलगाववादियों ने शहर के बीचोबीच स्थित लाल चौक तक जुलूस निकालने का आह्वान किया था।

शुक्रवार के अपने संबोधन में फारूक ने कहा था कि घाटी में आतंकरोधी अभियानों पर एक महीने तक लगी रोक पर्याप्त नहीं है। फारूक ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान और कश्मीर के लोगों खासकर अलगाववादी समूहों के साथ संवाद प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही अफ्सपा जैसे कड़े कानून को हटाने की अपील की।

अधिकारी ने बताया कि लाल चौक पहुंचने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री आज दोपहर बाद यहां आएंगे जिसके कारण कल रात से ही पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
येद्दियुरप्पा का इस्तीफा, श्रीरामुलू, पुत्तराजू ने भी त्यागपत्र दिया