• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM ने दी लाला लाजपत राय की जयंती पर श्रद्धांजलि, कहा- उनका बलिदान सदैव प्रेरित करता रहेगा
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 जनवरी 2020 (11:05 IST)

PM ने दी लाला लाजपत राय की जयंती पर श्रद्धांजलि, कहा- उनका बलिदान सदैव प्रेरित करता रहेगा

Lala Lajpat Rai
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख अगुवाओं में से एक लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर मंगलवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि लाला लाजपत राय का बलिदान भारतीयों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।
'पंजाब केसरी' के तौर पर प्रसिद्ध राय का जन्म 1865 में पंजाब के मोगा में हुआ था। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर कहा कि 'भारतमाता के बहादुर बेटे, पंजाब केसरी लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर नमन। देश की आजादी के लिए उनका बलिदान सदैव देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा।'
ये भी पढ़ें
Budget Ground Report : किसानों के अच्छे दिन लाने के लिए करने होंगे बड़े एलान