शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Manoj Tiwari
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 8 मई 2017 (11:56 IST)

भाजपा ने बैजल से मिलकर केजरीवाल को हटाने की मांग की

भाजपा ने बैजल से मिलकर केजरीवाल को हटाने की मांग की - Manoj Tiwari
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अपने मंत्रिमंडल के सहयोगी से बतौर रिश्वत 2 करोड़ रुपए लेने के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के लगाए गए आरोप के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को यहां उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात कर उन्हें पद से हटाने की मांग की।
 
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल से केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन को भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर पद से हटाने और इन पूरे मामलों की जांच की मांग की। मुलाकात के बाद तिवारी ने बताया कि उपराज्यपाल ने उन्हें इस मामले में हरसंभव उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।
 
प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों के समर्थन में उपराज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा। कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा का आरोप है कि जैन ने उनके सामने केजरीवाल को 2 करोड़ दिए थे और यह खुलासा नहीं किया कि यह पैसा कहां से आया और किस वजह से केजरीवाल को दिया गया है?
 
बैजल से मिलने से पूर्व तिवारी ने कहा कि केजरीवाल को मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
केजरीवाल के लिए मुसीबत बने कपिल मिश्रा, एसीबी में शिकायत