मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mallikarjun Kharge targets Prime Minister Modi regarding ED
Written By
Last Modified: हैदराबाद , बुधवार, 22 नवंबर 2023 (20:48 IST)

मल्लिकार्जुन खरगे ने साधा PM मोदी पर निशाना, बोले- ED की कार्रवाई से नहीं डरेगी कांग्रेस

Narendra Modi_Mallikarjun Kharge
Mallikarjun Kharge targets Prime Minister Modi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के 'नेशनल हेराल्ड' अखबार से संबंधित संपत्तियां कुर्क किए जाने की कार्रवाई को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी से नहीं डरने वाली और उसे सत्ता से बाहर करने के लिए लड़ाई जारी रखेगी।
 
तेलंगाना के आलमपुर में एक चुनावी सभा में खरगे ने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उस अखबार को बंद करने के बारे में सोचा, जिसे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने शुरू किया था।
 
उन्होंने कहा, मुझे आज दुख हो रहा है। मेरी पार्टी का अखबार ‘नेशनल हेराल्ड’, जिसे पं. नेहरू ने शुरू किया था, मोदी ने कल कांग्रेस से संबंधित संपत्ति जब्त कर ली। वह संपत्ति किसी व्यक्ति की नहीं थी। पं. नेहरू ने वह अखबार स्वतंत्रता संग्राम और लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए शुरू किया था। यह स्वतंत्रता सेनानियों की आवाज बन गया था।
 
खरगे ने कहा, मोदी और शाह ने एक ऐसे अखबार को बंद करने के बारे में सोचा, जो लोगों की आवाज था। उनकी सोच यह थी कि अगर नेहरू जी का अखबार ‘नेशनल हेराल्ड’ बंद हो जाएगा, तो तेलंगाना में लोग डर जाएंगे और भाजपा और केसीआर (तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव) को वोट देंगे।
 
उन्होंने कहा, अगर वे सोचते हैं कि कांग्रेस डर जाएगी तो यह गलत है। कांग्रेस कभी नहीं डरेगी और वह अंत तक लड़ेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब कांग्रेस अंग्रेजों से नहीं डरी और देश को आजादी दिलाई तो भला भाजपा से क्या डरेगी।
 
ईडी ने मंगलवार को कहा था कि उसने कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रवर्तित नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र और इससे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ धनशोधन की अपनी जांच के तहत लगभग 752 करोड़ रुपए मूल्य की अचल संपत्ति और ‘इक्विटी’ हिस्सेदारी (शेयर) जब्त की है।
 
ईडी ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) और यंग इंडियन कंपनी के खिलाफ संपत्ति कुर्क करने का आदेश धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जारी किया था। नेशनल हेराल्ड की प्रकाशक एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड है और इसका स्वामित्व ‘यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड’ के पास है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद अजहरुद्दीन एक नाकाम नेता : असदुद्दीन ओवैसी