गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP counterattacked on Congress' defaulter period
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 28 अक्टूबर 2023 (22:28 IST)

कांग्रेस के 'डिफॉल्टर काल' कटाक्ष पर BJP का पलटवार, कहा- 2024 में जनता 'विश्वास मत' देगी

BJP
BJP's counterattack on defaulter call issue : भारतीय जनता पार्टी ने सरकार पर कांग्रेस के 'डिफॉल्टर काल' कटाक्ष को लेकर शनिवार को कहा कि यह दिलचस्प है कि भारत के फंसे हुए कर्ज (एनपीए) संकट के लिए जिम्मेदार रहे लोगों ने ही खुद के द्वारा पैदा की गई आपदा के समाधान पर सवाल उठाने का दुस्साहस किया है।
 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इससे पहले आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश की अर्थव्यवस्था को ‘डिफॉल्टर काल’ की तरफ ले जा रही है। भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप का खंडन किया और ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सरकार की कोशिशों के चलते सार्वजनिक क्षेत्र की हर कंपनी अब फायदे में है।
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ‘सहयोगी’ एवं भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन इस बात का जिक्र करने में स्पष्ट रहे हैं कि फंसे हुए कई ॠण (एनपीए) कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार (2004-2014) के समय के हैं।
 
अर्थव्यवस्था पर सरकार के हमले का 2024 के लोकसभा चुनावों में लोगों के जवाब देने संबंधी खरगे की टिप्पणी पर मालवीय ने कहा, भारत के लोग निर्णायक कदम उठाने वाली भाजपा के लिए विश्वास मत के साथ जवाब देंगे, ना कि यह संकट पैदा करने वाले कांग्रेस और इसके साझेदारों को वोट देकर। मालवीय ने आरोप लगाया कि बैंकों पर कर्ज देने का काफी राजनीतिक दबाव था और वे इतने लापरवाह थे कि उन्होंने कांग्रेस की करीबी अपात्र कंपनियों और व्यापारियों को हजारों करोड़ रुपए का ऋण दिया।
 
उन्होंने कहा कि इन ऋणों को विभिन्न ‘अकाउंटिंग’ तिकड़म का इस्तेमाल करते हुए छिपाकर रखा गया, और (नरेंद्र) मोदी सरकार द्वारा 2015 में संपत्ति गुणवत्ता समीक्षा शुरू कराए जाने के बाद इसका खुलासा हो पाया। उन्होंने कहा, हमने इसे छिपाने के लिए कांग्रेस द्वारा अपनाई गई तरकीब के बजाय बहादुरी और ईमानदारी से इसका मुकाबला किया तथा गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) संकट का हल किया।
 
मालवीय ने कहा, ऋण को बट्टे खाते में डालना महज अकाउंटिंग और नियामक जरूरत है, कर्ज माफी नहीं। उन्होंने कहा, बैंक वसूली के लिए ‘डिफॉल्ट’ के मामलों को कानूनी मंच पर ले जाते हैं। बैंकों ने पिछले नौ वर्षों में 10 लाख करोड़ रुपए से अधिक की वसूली की है।
 
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का लाभ 2013-14 में 36,000 करोड़ रुपए से बढ़कर 2022-23 में 1.04 लाख करोड़ रुपए हो गया है। भाजपा नेता ने कहा, इसलिए बेबुनियाद आरोप लगाने से पहले कांग्रेस को खुद के द्वारा छोड़ी गई विरासत पर गौर करना चाहिए।
 
खरगे ने एक खबर का हवाला देते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, नरेंद्र मोदी जी, आपकी सरकार भारत की अर्थव्यवस्था को डिफॉल्टर काल की ओर ले जा रही है! अपने पूंजीपतियों को ‘मुफ्त की रेवड़ियां’ बांटना और आम लोगों की बचत को नष्ट करना आपका एकमात्र एजेंडा रहा है।
 
उन्होंने सवाल किया, क्या यह सच नहीं है कि मार्च 2019 के बाद से जानबूझकर कर्ज न चुकाने वालों का बकाया 100 करोड़ रुपए प्रतिदिन बढ़ गया है? क्या आपकी सरकार ने पिछले नौ वित्तीय वर्षों में 14.56 लाख करोड़ रुपए का एनपीए माफ नहीं किया है? (भाषा)
Edited By : Chetan Gour