मुइज्जू ने सपत्नीक किया ताजमहल का दीदार, वास्तुकला के अद्भुत नमूने को देखकर हुए मंत्रमुग्ध
Muizzu and his wife visited the Taj Mahal : मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Mohammed Muizzu) और उनकी बेगम साजिदा मोहम्मद (Sajida Mohammed) ने मंगलवार को आगरा के ऐतिहासिक ताजमहल का दीदार किया और 17वीं शताब्दी की वास्तुकला के इस अद्भुत नमूने को देखकर वे मंत्रमुग्ध हो गए।
आगरा हवाई अड्डे पर अभिनंदन : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से राज्य के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने आगरा हवाई अड्डे पर मुइज्जू का अभिनंदन किया और इसके बाद ताजमहल में भी उनका भव्य स्वागत किया गया। उपाध्याय ने मुइज्जू एवं उनकी बेगम को ताजमहल की प्रतिकृति भेंट की। दोनों मेहमानों ने ताजमहल को अपने पार्श्व में रखकर तस्वीरें भी खिंचवाईं।
ALSO READ: मालदीव कभी भारत की सुरक्षा को कमजोर नहीं करेगा, चीन को लेकर मुइज्जू का बड़ा बयान
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक अधिकारी ने बताया कि मुइज्जू की यात्रा के दौरान सुबह 8 बजे से 10 बजे तक ताजमहल जनता के लिए बंद रहा। मुइज्जू ने 'शिल्पग्राम' का भी दौरा किया। वहां से हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले ब्रज क्षेत्र के कलाकारों ने उनके सम्मान में कार्यक्रम प्रस्तुत किए।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta