मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Madhya Pradesh, Chhattisgarh, speculative market,
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 दिसंबर 2018 (14:10 IST)

मध्यप्रदेश और राजस्थान में सही साबित हुआ सट्टा बाजार, छ्त्तीसगढ़ में फेल

मध्यप्रदेश और राजस्थान में सही साबित हुआ सट्टा बाजार, छ्त्तीसगढ़ में फेल - Madhya Pradesh, Chhattisgarh, speculative market,
मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आ गए हैं। कांग्रेस तीन राज्यों में सरकार बनाने जा रही है जबकि तेलंगाना में टीआरएस और मिजोरम में एमएनएफ की सरकार बन रही है।
 
सट्टा बाजार ने पहले ही राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने की भविष्यवाणी कर दी थी। सट्‍टा बाजार ने मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस का पलड़ा भारी बताया था। यह भी कहा जा रहा था कि यहां बसपा समेत अन्य दल भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। चुनाव परिणामों में यह सभी बातें सही साबित हुई।
 
हालांकि छत्तीसगढ़ के मामले में यह पूरी तरह गलत साबित हुआ। यहां इस बार बराबरी का मुकाबला बताया जा रहा था लेकिन भाजपा शासित इस राज्य में भाजपा का सूपड़ा ही साफ हो गया।
 
सट्टा बाजार ने इस बार सीटों के लिहाज से भाजपा को बड़ा नुकसान होना बताया था जबकि कांग्रेस का फायदे में नजर आने की बात कही थी। यह बात भी पूरी तरह सही साबित हुई। 
ये भी पढ़ें
नवजोत सिंह सिद्धू ने तीन राज्यों में कांग्रेस को मिली जीत का श्रेय राहुल गांधी को दिया