• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Navjot Singh Sidhu
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 दिसंबर 2018 (14:19 IST)

नवजोत सिंह सिद्धू ने तीन राज्यों में कांग्रेस को मिली जीत का श्रेय राहुल गांधी को दिया

Navjot Singh Sidhu
चंडीगढ़। पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने हिन्दी पट्टी के 3 राज्यों में कांग्रेस की जीत का श्रेय पार्टी प्रमुख राहुल गांधी को देते हुए कहा कि इस फतह से देश की 'सूरत और किस्मत' बदल जाएगी।
 
 
सिद्धू मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को उनके आवास पर देखने के लिए गए थे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि किसान अब अपने अधिकारों के बारे में बात कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 3 राज्यों में कांग्रेस की जीत देश की सूरत और किस्मत बदल देगी।
 
सिद्धू ने कहा कि इस जीत ने किसानों के लिए समृद्धि, युवाओं के लिए रोजगार और गरीबों के लिए बेहतर दिनों के दरवाजे खोल दिए हैं। मंत्री ने कहा कि चुनाव 'सच की लड़ाई' थे जिसने 2019 में देश में राजनीतिक मोर्चे पर बदलाव की बुनियाद रखी है।
 
सिद्धू ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार को अपने 'घमंड' की कीमत चुकानी पड़ी है और 'तनाशाही' रवैया लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं है। करतारपुर गलियारे के मामले को राजनीतिक नजरिए से नहीं देखना चाहिए और किसी को इसका श्रेय नहीं लेना चाहिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में मालवा की सीटों के नतीजों ने वेबदुनिया की खबर पर लगाई मोहर