शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Farewell Party of Shivraj Singh Chauhan
Last Updated : गुरुवार, 13 दिसंबर 2018 (14:03 IST)

शिवराज सिंह ने अपने स्टाफ को दी फेयरवेल पार्टी, सोशल मीडिया पर लिखी भावुक बातें...

शिवराज सिंह ने अपने स्टाफ को दी फेयरवेल पार्टी, सोशल मीडिया पर लिखी भावुक बातें... - Farewell Party of Shivraj Singh Chauhan
भोपाल। मध्यप्रदेश में तेरह साल से अधिक समय तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान श्यामला हिल्स निवास स्थित जिस मुख्यमंत्री निवास में रहे वहां के स्टॉफ और उनके परिवार वालों को गुरुवार को रात्रिभोज दिया गया। मुख्यमंत्री निवास में हुए इस आयोजन में सूबे के कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी का धन्यवाद करते शुक्रिया अदा किया।

इसके बाद शिवराज ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखी, उन्‍होंने लिखा कि आज निवास पर अपने वृहद परिवार के साथ भोजन करने का सुखद अनुभव प्राप्त किया, जो मेरे साथ पिछले 13 वर्षों से परछाई की तरह और हर चुनौती में मेरे साथ खड़ा रहा।

उन्‍होंने लिखा कि वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर सुरक्षाकर्मियों तक अपने पर्सनल स्टॉफ के साथ बिताए यह पल जीवनभर अविस्मरणीय रहेंगे। निवास के रखरखाव से लेकर स्वच्छता और सौंदर्य तक की देखभाल करने वाले सभी साथियों के साथ आज समय बिताकर मन आनंदित हो गया।

उन्‍होंने लिखा कि आप सभी से मेरा इतना गहरा नाता बन चुका है, जो विस्मृत होना संभव नहीं है। आप सभी का हृदय से धन्यवाद। वहीं इस आयोजन के दौरान तेरह साल तक शिवराज सिंह चौहान के साथ रहने वाले लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली।