सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Latest weather news of April 8 in India
Last Updated : सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (08:51 IST)

Weather Updates: भीषण गर्मी से झुलसेगा देश, पड़ेंगे लू के थपेड़े, IMD ने किया अलर्ट

तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में तेज लू चलेगी

Weather Updates: भीषण गर्मी से झुलसेगा देश, पड़ेंगे लू के थपेड़े, IMD ने किया अलर्ट - Latest weather news of April 8 in India
Weather Updates: देश के कई राज्य इस समय भीषण गर्मी (scorching heat) से हलाकान है। भारतीय उपमहाद्वीप पिछले कुछ दिनों से जलवायु परिवर्तन (climate change) का सामना कर रहा है। कुछ क्षेत्रों में बढ़ते तापमान के कारण पानी की गंभीर कमी देखी जा रही है तो कुछ क्षेत्र भारी वर्षा से प्रभावित हैं। कहीं-कहीं सूखे जैसी स्थिति है। आईएमडी (IMD) ने तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में तेज लू (heat wave) चलने का अंदेशा जताया है।

 
तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में लू चलेगी : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का पूर्वानुमान के अनुसार कुछ दिनों में तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में लू चलेगी। इसके साथ ही आईएमडी ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में 9 राज्यों में बारिश होगी। इसके अलावा कर्नाटक और तेलंगाना गर्म रात की स्थिति से भी प्रभावित होंगे। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान केरल, आंध्रप्रदेश, पुडुचेरी और गुजरात में 10 अप्रैल तक गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति देखी जाएगी।
 
इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी : आईएमडी ने अगले 6 दिनों के लिए अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने 10 अप्रैल तक झारखंड में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में 12 अप्रैल तक मध्यम बारिश की संभावना है।

 
राजधानी दिल्ली का मौसम : मौसम विभाग के अनुसार तेज धूप के कारण राजधानी दिल्ली के तापमान में इजाफा होने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2 दिनों में दिल्ली के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक का इजाफा होगा। हालांकि शुक्रवार के बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दिल्ली के लोगों को अभी चिलचिलाती गर्मी से राहत रहेगी।
 
पश्चिमी विक्षोभ मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में अपनी धुरी के साथ समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर लगभग 73 डिग्री पूर्व देशांतर से लेकर 28 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर तक बना हुआ है। उत्तरी बांग्लादेश और आसपास के इलाकों पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।

 
चक्रवाती परिसंचरण बना : दक्षिणी छत्तीसगढ़ से लेकर विदर्भ, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु के निचले स्तर पर कोमोरिन क्षेत्र तक ट्रफ रेखा बनी हुई है। समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर प्रत्येक असम और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 10 अप्रैल से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने वाला है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज सोमवार को गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है। पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़ और मध्य महाराष्ट्र में छिटपुट गरज, बिजली और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
 
9 से 12 अप्रैल के बीच यहां बारिश और बौछारें : 9 से 12 अप्रैल के बीच केरल, तटीय आंध्रप्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और कर्नाटक में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-50 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। ओडिशा, पूर्वी मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और मराठवाड़ा के अलग-अलग इलाकों में ओलावृष्टि की गतिविधियां भी संभव हैं।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की मां को पुलिस ने किया गिरफ़्तार