मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. There will be a holiday in government offices on the day of voting in Odisha
Last Modified: भुवनेश्वर , रविवार, 7 अप्रैल 2024 (23:56 IST)

Odisha Election : ओडिशा में मतदान के दिन सरकारी कार्यालयों में रहेगी छुट्टी, जानिए राज्‍य में कब होंगे चुनाव...

Odisha Election
There will be a holiday in government offices on the day of voting in Odisha : ओडिशा सरकार ने राज्य की 28 लोकसभा और 147 विधानसभा सीट पर 4 चरणों में होने वाले मतदान के लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है। राज्य में 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा।
अधिसूचना में कहा गया है, ओडिशा सरकार ने लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले सरकारी कार्यालयों और मजिस्ट्रेट अदालतों (कार्यकारी) के कर्मचारियों के लिए 13 मई (सोमवार), 20 मई (सोमवार), 25 मई (शनिवार) और एक जून (शनिवार) को छुट्टी की घोषणा की है, ताकि सभी कर्मचारी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें।
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, राज्य की 28 विधानसभा सीट और चार लोकसभा सीट- कालाहांडी, नबरंगपुर, बेरहामपुर और कोरापुट के लिए 13 मई को मतदान होगा, जबकि बारगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल और अस्का लोकसभा सीट के साथ-साथ 35 विधानसभा सीट के लिए 20 मई को मतदान होगा।
राज्य की छह लोकसभा सीट- संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, कटक, पुरी और भुवनेश्वर में तीसरे चरण में 25 मई को मतदान होगा। इन लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले 42 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी मतदान होगा। ओडिशा की शेष छह सीट मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर तथा 42 विधानसभा सीट के लिए अंतिम चरण में एक जून को मतदान प्रस्तावित है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Odisha Election : ओडिशा में 50 साल बाद चुनावी मैदान से बाहर हुए गमांग और पांगी परिवार