गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. kejariwal ask for three books in tihar jail
Last Updated : सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (13:29 IST)

तिहाड़ जेल में पढ़ने के लिए How Prime Minister decide समेत ये 3 किताबें केजरीवाल ने मांगी

Arvind Kejriwal
arvind kejariwal in Tihad jail: दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी की गिरफ्त में हैं। आज केजरीवाल की पेश थी, जिसमें ईडी ने कोर्ट से 15 दिनों की रिमांड मांगी थी। ईडी को रिमांड मिल गई है। अब 15 अप्रैल तक अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में रहना होगा।  सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के सामने केजरीवाल को पेश किया गया था। 

बता दें कि जेल भेजने से पहले केजरीवाल ने पढने के तीन किताबों की मांग की है। जो तीन किताबें केजरीवाल ने मांगी है उनमें रामायण, गीता और नीरजा चौधरी की 'हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड', (How Prime Minister decide) शामिल हैं।

ये अच्‍छा नहीं है पीएम : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। अब केजरीवाल दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में रहेंगे। अपना समय काटने के लिए केजरीवाल ने कोर्ट में पेशी के दौरान जेल में तीन किताब उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। इसमें उन्होंने रामायण, महाभारत और नीरजा चौधरी की ‘हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड’ मांगी है। इसी दौरान केजरीवाल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जो कर रहे हैं वो देश के लिए अच्छा नहीं है’

क्‍या है तीनों किताबों की खासियत : बता दें कि रामायण हिन्‍दू धर्म का सबसे पवित्र ग्रंथ है। इसमें राम की जीवन-यात्रा और उनके मर्यादा वाले चरित्र का विवरण है। यह महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित संस्कृत महाकाव्य है। महर्षि वाल्मीकि को ‘आदिकवि’ भी कहा जाता है।

गीता : गीता हिंदुओं का सबसे बडा उपदेश है। इसमें भगवान कृष्‍ण और अर्जुन के बीच जीवन दर्शन, सत्‍य असत्‍य, धर्म और अधर्म को लेकर उपदेश दर्ज है। इस ग्रंथ में कौरव और पांडव राजकुमारों के बीच सत्‍ता और उत्‍तराधिकार के लिए होने वाले युद्ध का विवरण है।

हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड : हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड नीरजा चौधरी की किताब है। इस किताब में भारत के पूर्व प्रधानमंत्रियों द्वारा लिए गए फैसलों का जिक्र है।

जेल ले जाने से पहले मेडिकल : अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से जेल अभिरक्षा वाहनी जेल वैन से तिहाड़ जेल ले जाया जाएगा। जेल ले जाने से पहले मेडिकल भी करवाया जा सकता है। जेल वैन में करीब 10 अधिकारियों की देखरेख के साथ अरविंद केजरीवाल को तिहाड जेल ले जाया जाएगा।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Income Tax मामले में कांग्रेस को SC से बड़ी राहत, लोकसभा चुनाव तक वसूली नहीं