शुक्रवार, 25 जुलाई 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 teenagers died due to drowning while bathing in river in Jaunpur Uttar Pradesh
Last Modified: जौनपुर , शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 (00:46 IST)

UP : जौनपुर में नदी में नहाते समय डूबने से 2 किशोरों की मौत

2 teenagers died due to drowning while bathing in river in Jaunpur Uttar Pradesh
Jaunpur Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में हनुमान घाट पर गोमती नदी में नहाते समय 2 लड़कों की मौत हो गई। हर्षित कुमार माली (15) और उसका दोस्त जुहैब (15) नदी में नहाने गए थे तभी वे गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूब गए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) देवेश कुमार ने बताया कि हर्षित कुमार माली (15) और उसका दोस्त जुहैब (15) नदी में नहाने गए थे तभी वे गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूब गए। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। उनके कपड़े नदी के घाट पर पाए जाने पर उनके डूबने की आशंका पैदा हुई।
सीओ ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर पुलिस और परिजनों ने बृहस्पतिवार तड़के तलाशी अभियान शुरू किया। हर्षित का शव सुबह जफराबाद थाना क्षेत्र के बशीरपुर के पास बरामद किया गया। वहीं जुहैब का शव दोपहर में कोतवाली क्षेत्र के चाचकपुर के पास मिला। कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी के दावे को चुनाव आयोग ने किया खारिज, कर्नाटक से जुड़े आरोपों को बताया बेबुनियाद