मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Judicial custody of Shraddha murder accused Aftab Amin extended by 14 days
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 जनवरी 2023 (14:35 IST)

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाई

Shraddha Murder Case
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या करने और उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने के मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की न्यायिक हिरासत मंगलवार को 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई। आफताब को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला के समक्ष पेश किया गया था।
 
अदालत ने उसकी न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाते हुए जेल के अधिकारियों को उसे गर्म कपड़े मुहैया कराने का निर्देश दिया। इससे पहले 6 जनवरी को अदालत ने पूनावाला की न्यायिक हिरासत 4 दिन के लिए बढ़ा दी थी।
 
आफताब पूनावाला (28) ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया था। दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वालकर के शरीर के अंगों की तलाश में महरौली के जंगली इलाके में तलाशी अभियान चलाया था। 
 
उल्लेखनीय है कि 4 जनवरी को डीएनए रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ था। इसमें बताया गया था कि पुलिस जांच के दौरान जो बाल और हड्डी बरामद किए थे वे श्रद्धा वालकर के ही थे। इसके साथ ही डीएनए श्रद्धा के भाई और पिता से भी मैच हो गया था। (एजेंसी/वेबदुनिया)
 
ये भी पढ़ें
भाजपा नेताओं की अश्लील सीडी होने के दावे पर कमलनाथ का यूटर्न, कहा मेरे पास नहीं कोई सीडी, पुलिस अफसरों ने ही दिखाई