सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. jewar international airport pm narendra modi speech
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (15:07 IST)

जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास पर बोले PM मोदी- उत्तरप्रदेश ने खूब सुने थे ताने, अब लोग भरेंगे इंटरनेशनल उड़ानें

जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास पर बोले PM मोदी-  उत्तरप्रदेश ने खूब सुने थे ताने, अब लोग भरेंगे इंटरनेशनल उड़ानें - jewar international airport pm narendra modi speech
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी को कर्मयोगी बताते हुए राज्य में हुए विकास के कार्यों को गिनाया तो वहीं विपक्षी दलों पर भी जमकर तीर चलाए। 
पीएम मोदी ने कहा कि इस एयरपोर्ट के बनने से आगरा का पेठा हो या फिर सहारनपुर का फर्नीचर या मुरादाबाद का बर्तन कारोबार सभी को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि दशकों तक यूपी को ताने सुनने के लिए मजबूर कर दिया गया था।

कभी गरीबी तो कभी भ्रष्टाचार के ताने सुनने को मिलते थे। यूपी के सामर्थ्यवान लोगों का यही सवाल था कि क्या प्रदेश की छवि बेहतर हो पाएगी या नहीं।

उन्होंने कहा कि जेवर हवाई अड्डा इस बात का भी एक उदाहरण है कि उत्तरप्रदेश और केंद्र की पूर्ववर्ती सरकारों ने किस प्रकार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास की अनदेखी की। उत्तरप्रदेश बहुराष्ट्रीय कंपनियों के निवेश का केंद्र बिंदु बन गया है, यहां पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे होंगे।