शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Janata Dal United Vidhan Parishad Tashy Yadav
Written By
Last Modified: पटना , शनिवार, 9 जून 2018 (19:56 IST)

जद (यू) का तेजस्वी पर पलटवार, बहुत देर से नींद खुली है बउआ...

जद (यू) का तेजस्वी पर पलटवार, बहुत देर से नींद खुली है बउआ... - Janata Dal United Vidhan Parishad Tashy Yadav
पटना। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधान पार्षद और प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के लगातार जारी हमलों पर शनिवार को पलटवार करते हुए कहा कि यदि लालूप्रसाद यादव ने केंद्रीय मंत्री रहते प्रदेश को विशेष दर्जा दिला देते तो आज बिहार विकसित होता।

कुमार ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर नेता प्रतिपक्ष को 'ट्विटर बउआ' कहकर संबोधित करते हुए लिखा, 'ट्विटर बउआ, एक कहावत है- 'घाट-घाट का पानी पी के होखल बड़का संत।' अगर आपके पिता लालू यादवजी, केंद्रीय मंत्री रहते बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवा देते, तो आज बिहार आगे बढ़ जाता, विकसित होता, आज इस मांग की जरूरत ही नहीं पड़ती, परंतु आज आपकी नींद खुली है।'

उन्होंने आगे लिखा कि आप अपने पिता की जेल में विशेष दर्जा, विशेष सुरक्षा की चिंता कीजिए, विशेष राज्य के दर्जे की मांग यहां की जनता अंगीकार कर चुकी है और जदयू इसे लेकर रहेगी। जदयू नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव जी, आपको देश-दुनिया की पड़ी है,आज आपके क्षेत्र राघोपुर के गरीब दलित जिनके आशियाने एक खास समुदाय के लोगों द्वारा छीने गए है, उनसे तो मिल लीजिए, दिलासा के दो शब्द बोल दीजिए। डर क्यों?
ये भी पढ़ें
पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत की उम्मीद नहीं, जीएसटी में लाने का सरकार का इरादा नहीं