योगी समेत पांच ने किया विधान परिषद के लिए नामांकन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके दो नायबों समेत चार मंत्रिमंडलीय सहयोगियों ने मंगलवार को विधान परिषद उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया।
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय के साथ विधानभवन पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉक्टर दिनेश शर्मा, परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह तथा वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने नामांकन के अंतिम दिन अपना-अपना पर्चा दाखिल किया।
चुनाव आयोग के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच का काम छह सितंबर को होगा। नाम वापसी की अंतिम तिथि आठ सितम्बर है जबकि मतदान 15 सितम्बर को होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी।
योगी और मौर्य सांसद हैं जबकि दिनेश शर्मा, स्वतंत्रदेव सिंह और मोहसिन रजा इस वक्त किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। पिछली 19 मार्च को राज्य सरकार में ओहदेदार की शपथ लेने के छह माह के अंदर इन सभी का प्रदेश विधानमंडल के किसी सदन का सदस्य बनना जरूरी है। यह अवधि आगामी 19 सितम्बर को खत्म हो रही है।
योगी प्रदेश के ऐसे लगातार तीसरे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने उच्च सदन की राह अख्तियार की है। इससे पहले मायावती और अखिलेश यादव भी मुख्यमंत्री बनने के बाद विधान परिषद के सदस्य बने थे।
उच्च सदन की जिन पांच सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें से चार सपा सदस्यों बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह, सरोजिनी अग्रवाल और अशोक बाजपेयी तथा एक बसपा सदस्य ठाकुर जयवीर सिंह के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई हैं। ये सभी त्यागपत्र देने के बाद भाजपा में शामिल हो गए। (भाषा)