1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. international flight, ban on flight, domestic flight,
Written By
Last Updated: रविवार, 29 अगस्त 2021 (13:23 IST)

अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल उड़ानों की आवाजाही पर 30 सितंबर तक रोक

नई दिल्‍ली, अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल उड़ानों की आवाजाही पर 30 सितंबर तक रोक लगा दी गई है। सरकार ने कुछ उड़ानों को छोड़ भारत से दूसरे देशों में आने और जाने वाली उड़ानों पर रोक को बढ़ा दिया गया है।

वहीं गृह मंत्रालय द्वारा मंजूरी प्राप्त उड़ानों पर यह रोक लागू नहीं होगी। साथ ही कार्गो उड़ानों को भी इसके लिए छूट है।

उल्‍लेखनीय है कि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ रहे हैं। केरल में जहां संक्रमण तेजी से फैल रहा है तो वहीं देश भर में संक्रमितों की संख्‍या 45 हजार से ज्‍यादा हो गई है।
ये भी पढ़ें
रामनगरी में बोले राष्ट्रपति, 'रामकथा विश्वव्यापी और सबके हैं राम'