गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indore's famous Sarafa Chaat Chowpatty on a heap of gunpowder

इंदौर की मशहूर सर्राफा चाट चौपाटी बारूद के ढेर पर, क्या बोली नगर निगम की समिति

सर्राफा चाट-चौपाटी के स्थानांतरण का समर्थन

इंदौर की मशहूर सर्राफा चाट चौपाटी बारूद के ढेर पर, क्या बोली नगर निगम की समिति - Indore's famous Sarafa Chaat Chowpatty on a heap of gunpowder
Sarafa Chaat Chowpatty Indore: अपने जायकेदार पकवानों के लिए देश-विदेश में मशहूर इंदौर की रात्रिकालीन सर्राफा चाट-चौपाटी (Sarafa Chaat Chowpatty) को शहरी निकाय की एक जांच समिति ने मंगलवार को बारूद के ढेर पर बताया। समिति ने कहा कि पर्यटकों के आकर्षण के खास केंद्र चौपाटी में आग से सुरक्षा के उचित इंतजाम नहीं हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि हरदा के पटाखा कारखाने में 6 फरवरी को भीषण विस्फोट के बाद इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बेहद तंग गली में चल रही सर्राफा चौपाटी में अग्नि सुरक्षा और अन्य इंतजामों की जांच के लिए 5 सदस्ईय समिति गठित की थी।
 
समिति के अध्यक्ष और महापौर परिषद सदस्य राजेंद्र राठौर ने बताया कि हमने सर्राफा चाट-चौपाटी का दौरा किया, तो लगा कि यह जगह वास्तव में बारूद के ढेर पर है। वहां अलग-अलग व्यंजन बनाने के लिए लगातार भट्टियां चलती हैं, जबकि तंग इलाका होने के चलते वहां सड़क पर लोगों की इतनी भीड़ रहती है कि वे ठीक से चल तक नहीं पाते।

 
सर्राफा चाट-चौपाटी के स्थानांतरण का समर्थन : उन्होंने बताया कि पकवानों के दुकानदारों के एक तबके ने सर्राफा चाट-चौपाटी के स्थानांतरण का समर्थन किया है, जबकि एक अन्य तबका चाहता है कि उचित इंतजाम करके इसे वर्तमान जगह पर ही चलाया जाए। राठौर ने कहा कि महापौर आम लोगों और जन प्रतिनिधियों से राय-मशविरा करके सर्राफा चाट-चौपाटी के भविष्य के बारे में फैसला करेंगे। चश्मदीदों ने बताया कि बमुश्किल 20 फुट चौड़ी और आधा किलोमीटर लंबी गली में चल रही सर्राफा चौपाटी में पकवानों की कोई 250 दुकानें हैं।
 
हर रोज रात 8 बजे के बाद जेवरात की दुकानें बंद होते ही सर्राफा बाजार, सर्राफा चौपाटी में बदल जाता है और इन दुकानों के बाहर व्यंजनों के प्रतिष्ठान सजने लगते हैं। स्वाद का यह पारंपरिक बाजार रात 2 बजे तक खुला रहता है जहां इंदौर के आम लोगों के साथ ही पर्यटकों की भी भारी भीड़ रहती है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
हिमाचल के नतीजे पर बोले अमित शाह- कांग्रेस को नहीं पता उसके विधायक किधर जा रहे हैं