गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. MG Road and Jawahar Marg of Indore City declared one-way
Last Updated : शनिवार, 24 फ़रवरी 2024 (14:15 IST)

इंदौर के एमजी रोड और जवाहर मार्ग वन-वे घोषित

Indore Traffic
MG Road and Jawahar Marg of indore one-way:  इंदौर शहर के प्रमुख मार्ग- एमजी रोड और जवाहर मार्ग को कलेक्टर ने आधिकारिक तौर पर वन-वे घोषित कर दिया है। इस संबंध में कुछ समय पहले सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में फैसला लिया गया था। इसके बाद इन मार्गों को प्रायोगिक तौर पर वन-वे घोषित किया गया था। 
कलेक्टर आशीष द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। कलेक्टर ने अधिसूचना में कहा है कि इन मार्गों पर अत्यधिक यातायात का दबाव बना रहने से यातायात अवरुद्ध होने एवं हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इन दोनों ही प्रमुख मार्गों को वन-वे घोषित किया गया है। 
लाइसेंस होंगे निरस्त : महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर विकास के संबंध में आयोजित बैठक में कहा कि यातायात व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जवाहर मार्ग एवं एमजी रोड मार्ग को वन वे घोषित करते हुए, यातायात नियमों एवं वन-वे नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाएगी।
 
इसके साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले आदतन लोगों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई कर ऐसे आदतन लोगों की सूची बनाई जाएगी और उनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह एवं अन्य विभाग अधिकारी उपस्थित थे।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
पेपर लीक मामले में बड़ा फैसला, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द