गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. CPI(M) announces candidates for 15 Lok Sabha seats in Kerala
Last Updated : मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024 (22:19 IST)

Lok Sabha Election 2024: माकपा ने की केरल की 15 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा

केरल में लोकसभा की 20 सीटें

Lok Sabha Election 2024: माकपा ने की केरल की 15 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा - CPI(M) announces candidates for 15 Lok Sabha seats in Kerala
Lok Sabha Election 2024: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPI-M) ने मंगलवार को केरल की 15 लोकसभा (Lok Sabha) सीट के लिए उम्मीदवारों की तिरुवनंतपुरम में घोषणा की जिनमें राज्य की पूर्व मंत्री के.के. शैलजा और टी.एम. थॉमस आइजैक के नाम भी शामिल हैं। इसके गठबंधन सहयोगियों- भाकपा और केरल कांग्रेस (एम) (Congress (M) ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

 
उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की : माकपा के राज्य सचिव एम.वी. गोविंदन ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की। माकपा ने देवस्वओम मंत्री के. राधाकृष्णन सहित अपने 4 मौजूदा विधायकों को प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतारा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता थॉमस आइजैक और शैलजा भी आगामी आम चुनावों में अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं।

 
2 मौजूदा सांसदों को भी टिकट मिला : पार्टी ने आइजैक को पत्तनमथिट्टा जबकि शैलजा को वडाकरा सीट से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। अभिनेता से विधायक बने एम. मुकेश को कोल्लम सीट और विधायक वी. जॉय को आटिंगल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए चुना गया है। इसके अतिरिक्त, 2 मौजूदा सांसदों- ए.एम. आरिफ (लोकसभा) और ई. करीम (राज्यसभा) को भी उम्मीदवारों की सूची में शामिल किया गया है।

 
केरल में लोकसभा की 20 सीटें : मौजूदा सांसद आरिफ अलप्पुझा सीट से दोबारा चुनाव लड़ेंगे जबकि राज्यसभा सदस्य करीम कोझिकोड से मैदान में उतरेंगे। केरल में लोकसभा की 20 सीटें हैं। भाकपा ने केरल की 4 लोकसभा सीटों के लिए सोमवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इनमें से वायनाड सीट से पार्टी ने वरिष्ठ नेता एनी राजा को उतारने का फैसला किया है, जहां से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी फिलहाल सांसद हैं। माकपा के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे ने 2019 के आम चुनावों में सिर्फ 1 सीट जीती थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
राज्यसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश में भाजपा का खेला, लोकसभा की आधा दर्जन सीटों पर होगा फायदा