• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Narendra Modi targeted the opposition
Last Updated : मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024 (17:29 IST)

मोदी बोले, विपक्ष मान चुका है कि वह चुनाव हारेगा इसलिए मुझे भला-बुरा कह रहा

गरीबी और भ्रष्टाचार मिटाना 'मोदीयूड गारंटी'

मोदी बोले, विपक्ष मान चुका है कि वह चुनाव हारेगा इसलिए मुझे भला-बुरा कह रहा - Narendra Modi targeted the opposition
Narendra Modi targeted the opposition : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने तिरुवनंतपुरम में मंगलवार को दावा किया कि विपक्ष (opposition) यह मान चुका है कि वह इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में जीत नहीं पाएगा और देश की प्रगति को लेकर उसके पास कोई खाका नहीं है इसलिए वह उन्हें 'भला-बुरा' कहने की रणनीति अपना रहा है।

 
केरल  में पार्टी को दोहरे अंकों में जिताएं : मोदी ने यहां सेंट्रल स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई की पदयात्रा के समापन समारोह में केरल के लोगों से आग्रह किया कि वह आगामी लोकसभा चुनावों में राज्य में उनकी पार्टी को दोहरे अंकों में सीट जिताकर अपना आशीर्वाद दें। भाजपा कभी किसी राज्य को वोट बैंक के नजरिए से नहीं देखती।

 
गरीबी और भ्रष्टाचार मिटाना 'मोदीयूड गारंटी' है : मोदी ने दावा किया कि पिछले 10 साल में केरल को अन्य भाजपा शासित राज्यों की तरह ही विकास से लाभ हुआ है। यह उनकी गारंटी है कि वे केरल के लोगों के सपनों और आकांक्षाओं को साकार करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के साथ-साथ देश से गरीबी और भ्रष्टाचार मिटाना 'मोदीयूड गारंटी' है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कांग्रेस और कम्युनिस्टों की दोस्ती और दुश्मनी को लेकर क्या बोले PM मोदी?