शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. What did Narendra Modi say about the friendship and enmity between Congress and Communist?
Last Updated : मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024 (18:56 IST)

कांग्रेस और कम्युनिस्टों की दोस्ती और दुश्मनी को लेकर क्या बोले PM मोदी?

कांग्रेस और कम्युनिस्टों की दोस्ती और दुश्मनी को लेकर क्या बोले PM मोदी? - What did Narendra Modi say about the friendship and enmity between Congress and Communist?
Narendra Modi's target on Congress and Communists: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ मजबूत विकल्प तैयार करने का प्रयास कर रहे कांग्रेस और कम्युनिस्ट दलों (Communist parties) पर कटाक्ष करते हुए तिरुवनंतपुरम में मंगलवार को कहा कि वे केरल में एक-दूसरे के दुश्मन हैं, लेकिन अन्य राज्यों में वे 'बीएफएफ' यानी 'हमेशा के लिए सबसे अच्छे दोस्त' हैं।

 
विपक्षियों के पास देश की प्रगति का कोई खाका नहीं : मोदी ने यहां सेंट्रल स्टेडियम में भाजपा की राज्य इकाई की पदयात्रा के समापन समारोह में विपक्ष पर निशाना साधते हुए दावा किया कि उसके पास देश की प्रगति के लिए कोई खाका नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष यह मान चुका है कि वे इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत नहीं पाएगा इसीलिए उसके नेता उन्हें 'भला-बुरा' कहने की रणनीति अपना रहे हैं।
 
केरल में कांग्रेस और कम्युनिस्ट एक-दूसरे के दुश्मन : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केरल में कांग्रेस और कम्युनिस्ट एक-दूसरे के दुश्मन हैं, लेकिन अन्य राज्यों में वे 'बीएफएफ' हैं। बीएफएफ का मतलब है- हमेशा के लिए सबसे अच्छे दोस्त। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कम्युनिस्ट मुख्यमंत्री (पिनराई विजयन) पर भ्रष्टाचार एवं घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया और वाम सरकार को फासीवादी करार दिया।

 
कम्युनिस्टों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कराया : प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके जवाब में कम्युनिस्टों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कराया और उनके पूर्ववर्ती प्रशासनों पर विभिन्न घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया, लेकिन केरल के बाहर 'इंडी' गठबंधन की बैठकों में वे एकसाथ बैठते हैं, समोसे और बिस्किट खाते हैं और चाय पीते हैं।

 
तिरुवनंतपुरम में वे कुछ और कहते हैं तथा दिल्ली में कुछ और : उन्होंने कहा कि यानी तिरुवनंतपुरम में वे कुछ और कहते हैं तथा दिल्ली में कुछ और कहते हैं। केरल के लोग आगामी लोकसभा चुनावों में इस विश्वासघात का जवाब देंगे। मोदी ने केरल के लोगों से आग्रह किया कि वे आगामी लोकसभा चुनावों में राज्य में उनकी पार्टी को दोहरे अंकों में सीट जिताकर अपना आशीर्वाद दें।
 
भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे : उन्होंने कहा कि भाजपा कभी किसी राज्य को वोट बैंक के नजरिए से नहीं देखती। मोदी ने दावा किया कि पिछले 10 साल में केरल को अन्य भाजपा शासित राज्यों की तरह ही विकास से लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि यह उनकी गारंटी है कि वे केरल के लोगों के सपनों और आकांक्षाओं को साकार करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के साथ-साथ देश से गरीबी और भ्रष्टाचार मिटाना 'मोदी की गारंटी' है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
I.N.D.I.A गठबंधन की वापसी को लेकर क्या बोले दीपांकर भट्टाचार्य?