बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Army eyes Israel-Hamas conflict
Last Updated : मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 (22:19 IST)

भारतीय सेना की निगाह इजराइल हमास संघर्ष पर, सैन्य प्रशिक्षण प्रासंगिक बनाने पर जोर

रूस यूक्रेन युद्ध पर भी करीब से नजर

भारतीय सेना की निगाह इजराइल हमास संघर्ष पर, सैन्य प्रशिक्षण प्रासंगिक बनाने पर जोर - Indian Army eyes Israel-Hamas conflict
Indian Army eyes Israel Hamas conflict : भारतीय सेना इजराइल-हमास संघर्ष पर नजर रख रही है ताकि वह अपने सैनिकों को सीमा पर ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित कर सके। फिलीस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास ने इजराइल पर अभूतपूर्व हमला करते हुए पूरी दुनिया को चौंका दिया था जिसके बाद इजराइल ने जवाबी कार्रवाई में अपनी सेना उतार दी।

 
क्या बोले सी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह? : शिमला आधारित सैन्य प्रशिक्षण कमान (एआरटीआरएसी) के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने मंगलवार को कहा कि हम यह जानने के लिए 3 साल से रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी करीब से नजर रख रहे हैं कि ड्रोन और नई प्रौद्योगिकियां युद्ध को कैसे प्रभावित कर रही हैं?

 
सिंह ने एआरटीआरएसी के अलंकरण समारोह के बाद मीडियाकर्मियों से कहा कि सेना को इन परिदृश्यों को समझना और अध्ययन करना होगा ताकि अगर कल उसे इसी तरह की स्थिति से गुजरना पड़े तो वह तैयार रहे। लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि इजराइल-हमास युद्ध एक विशिष्ट मामला है, क्योंकि पाकिस्तान या किसी अन्य देश के साथ लगती हमारी सीमाओं पर आतंकवादी हमलों से हम भी प्रभावित हो सकते हैं इसलिए सैन्य प्रशिक्षण प्रासंगिक होना चाहिए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Drone Destination बढ़ाएगा अपने कर्मचारियों की संख्या, 1200 करने की है योजना