शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. संघर्षविराम का उल्‍लंघन, भारत के मुंहतोड़ जवाब में 3 पाकिस्तानी सैनिक ढेर
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 अगस्त 2019 (18:56 IST)

संघर्षविराम का उल्‍लंघन, भारत के मुंहतोड़ जवाब में 3 पाकिस्तानी सैनिक ढेर

India
भारत आज अपने 73वां स्वतंत्रता दिवस की खुशियों में डूबा हुआ है, वहीं सीमा पर पाकिस्तान इस दिन भी अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है।
 
खबरों के अनुसार पाकिस्तान ने उरी और राजौरी सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। खबरों के अनुसार इस कार्रवाई में 3 पाक सैनिकों की मौत हो गई।
 
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और लगातार नापाक करतूतों को अंजाम दे रहा है। पाकिस्तानी सेना एलओसी से आतंकियों को भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रही है, लेकिन भारतीय सेना उसके मंसूबों को नाकाम कर रही है।