• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Pakistan blasts mortar
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 मार्च 2019 (23:14 IST)

पाकिस्तान ने पुंछ जिले में एलओसी पर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, मोर्टार दागे

Pakistan
जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास शनिवार को बिना उकसावे के गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि दोपहर लगभग 1 बजकर 30 मिनट पर मानकोट सेक्टर में सीमा पार से मोर्टार के जरिए गोले दागने के साथ-साथ छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू हुई जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। प्रवक्ता ने बताया कि सीमा पार गोलाबारी में भारत की तरफ किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। अंतिम समाचार मिलने तक गोलाबारी जारी थी।
 
गत 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी शिविर पर हवाई हमला किया था जिसके बाद से सीमा पर संघर्ष की घटनाएं देखी जा रही हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वैष्णोदेवी के श्रद्धालुओं को मिलेगी यह बड़ी सुविधा