रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Vaishnodevi pilgrim Jammu-Kashmir
Written By
Last Updated : रविवार, 17 मार्च 2019 (10:16 IST)

वैष्णोदेवी के श्रद्धालुओं को मिलेगी यह बड़ी सुविधा

Vaishnodevi
जम्मू। वैष्णोदेवी जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिलने वाली है। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने माता वैष्णो देवी मंदिर आने वाले तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए एक नए भवन की आधारशिला रखी। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। नया भवन पांच मंजिला होगा और यह भूकंप रोधी भी होगा।
 
उन्होंने बताया कि नए दुर्गा भवन की योजना माता वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बनाई गई है। राज भवन के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस पर 50 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत आएगी। इसमें प्रतिदिन करीब चार हजार लोगों को नि:शुल्क ठहरने की व्यवस्था होगी।