• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Pakistan violates ceasefire
Written By
Last Modified: रविवार, 10 मार्च 2019 (13:01 IST)

पाकिस्तान ने उड़ी में संघर्षविराम का किया उल्लंघन, भारतीय सेना ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब

Pakistan। पाकिस्तान ने उड़ी में संघर्षविराम का किया उल्लंघन, भारतीय सेना ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब - Pakistan violates ceasefire
बारामूला। पाकिस्तानी सेना ने रविवार सुबह नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार से उत्तर कश्मीर के उड़ी सेक्टर में अग्रिम चौकियों एवं रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर अकारण गोलाबारी करके संघर्षविराम का उल्लंघन किया।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि करीब हफ्तेभर शांत रहने के बाद पाकिस्तानी सेना ने रविवार सुबह एलओसी के समीप उड़ी सेक्टर के अग्रिम चौकियो एवं रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलीबारी की, तब भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सैनिकों को हुए नुकसान के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।
 
कमलकोट के बतर जबड़ा गांव के खुले वन क्षेत्र में बम गिरा लेकिन इससे किसी तरह के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। गांव के रहने वाले मोहम्मद सादिक बरवाल का घर क्षतिग्रस्त हो गया है। गोलीबारी में कोई भी घायल नहीं हुआ, क्योंकि लगभग 5 किमी क्षेत्र के गांवों के अधिकांश लोग पहले ही उड़ी शहर चले गए हैं, जहां वे अपने रिश्तेदारों के घरों या फिर स्कूलों में रहते हैं।
 
उड़ी सेक्टर के सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासियों ने हाल ही में उड़ी में व्यापक प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि सरकार भूमिगत बंकरों का निर्माण करने में विफल रही है, जैसा कि जम्मू क्षेत्र में हुआ है। निवासियों ने बंकर बनाने की मांग की ताकि पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से गोलाबारी के दौरान वे उसमें रह सके। उन्होंने कहा कि गोलाबारी के कारण उनके बच्चों की शिक्षा के अलावा उनका जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। (वार्ता)