शुक्रवार, 5 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ICC World Cup 2023 Final: IAFs Surya Kiran team puts up spectacular show ahead of the game
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , रविवार, 19 नवंबर 2023 (17:05 IST)

India vs Aus final : वर्ल्ड कप फाइनल में करतब दिखाने वाली IAF की 'सूर्य किरण' की कहानी

India vs Aus final :  वर्ल्ड कप फाइनल में करतब दिखाने वाली IAF की 'सूर्य किरण' की कहानी - ICC World Cup 2023 Final: IAFs Surya Kiran team puts up spectacular show ahead of the game
World Cup Final 2023 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल से पहले भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की सूर्य किरण एक्रोबैटिक टीम ने रविवार को यहां अपने शानदार प्रदर्शन से खचाखच भरे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों का मन मोह दिया। भारतीय वायुसेना के 52वें स्क्वाड्रन का हिस्सा सूर्य किरण टीम के पायलटों ने 132000 से अधिक दर्शकों की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस से पहले 10 मिनट का कार्यक्रम पेश किया।
 
रचा इतिहास : भारतीय वायुसेना के कुल नौ हॉक एमके-132 एसकेएटी विमानों ने इतिहास रचा क्योंकि यह पहला अवसर था जब उन्होंने भारत में किसी क्रिकेट मैच से पहले हवाई शो का प्रदर्शन किया। इससे बेहतर और क्या हो सकता है कि यह विश्व कप का फाइनल था।
1996 में हुआ था गठन : टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक सूर्य किरण टीम भारतीय एयरफोर्स के 52nd Squadron का हिस्सा है। इस टीम को अम्बेसेडर ऑफ एयरफोर्स भी कहा जाता है। 1996 में इस टीम का गठन किया गया। सूर्य किरण टीम को अपने एयर शोज के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जाना जाता है। भारत, चीन और अन्य देशों में भी सूर्य किरण टीम ने परफार्म किया है। आमतौर पर 13 पायलटों से बनी एसकेएटी टीम में से केवल नौ ही अपने हॉक एडवांस ट्रेनर जेट में किसी समय प्रदर्शन करते हैं। Edited by :  Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Israel-Hamas war : इजराइल-हमास युद्ध में दांव पर 32 मासूम जिंदगियां, al-Shifa से भागा मेडिकल स्टाफ