गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. I will rebuild the party, says NCP chief Sharad Pawar after rebellion
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 जुलाई 2023 (08:49 IST)

प्रफुल्ल पटेल ने गलती की, मैं पार्टी को फिर खड़ा करुंगा, बगावत के बाद बोले NCP प्रमुख शरद पवार

प्रफुल्ल पटेल ने गलती की, मैं पार्टी को फिर खड़ा करुंगा, बगावत के बाद बोले NCP प्रमुख शरद पवार - I will rebuild the party, says NCP chief Sharad Pawar after rebellion
Sharad pawar : एनसीपी नेता शरद पवार ने पार्टी में टूट के बाद रविवार को मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर हमला बोला। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं फिर से पार्टी खड़ा कर के दिखाऊंगा। उन्होंने अजित पवार के दावे पर कहा कि कुछ दिनों के बाद इस दावे की सच्चाई सामने आएगी।

पवार ने कहा, कई दलों के नेताओं ने मुझे फोन किया है ममता बनर्जी और कांग्रेस के नेताओं ने मुझसे बात की है। एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा कि मैंने 6 जुलाई को सभी नेताओं की एक बैठक बुलाई थी, जहां कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी थी और पार्टी के भीतर कुछ बदलाव किए जाने थे लेकिन उससे पहले ही कुछ नेताओं ने अलग रुख अपनाया है।

पवार ने कहा कि महाराष्ट्र के युवाओं पर मेरा भरोसा है। मैंने महाराष्ट्र के विकास के लिए काम किया है। हमने कई बार गठबंधन में सरकार को स्थापित किया है। देश के कई राज्यों से मुझे फोन आए हैं। सभी लोगों ने मुझे समर्थन दिया है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का फोन आया था। सभी लोगों ने मुझे समर्थन दिया है। अब मैं राज्य और देश का दौरा करुंगा और पार्टी के विकास के लिए काम करूंगा। मुझे अपने पार्टी के लोगों पर भरोसा है।

एनसीपी नेता शरद पवार ने पार्टी में टूट को लेकर कहा कि मैं अपनी पार्टी को फिर से खड़ा कर लूंगा। साल 1980 में चुनाव के बाद मैं जिस पार्टी का नेता था। उस पार्टी के 58 विधायक जीतकर आते थे। लेकिन 6 विधायक छोड़कर सभी विधायक ने पार्टी को छोड़ दिया था। मैंने 6 विधायकों के साथ पार्टी को खड़ा किया है। मैं फिर पार्टी को खड़ा करुंगा।

प्रफुल्ल पटेल को लेकर शरद पवार ने कहा कि उन पर अब भरोसा नहीं रहा। उन्होंने भरोसा तोड़ दिया है। पवार ने कहा कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है। महाराष्ट्र की जनता मेरा साथ देगी।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
PM मोदी के आवास के ऊपर उड़ता दिखा ड्रोन, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस